Program Deatils

प्रतिभा खोज परीक्षा के पोस्टर का किया विमोचन

Behror (23-12-2022)

प्रतिभा खोज परीक्षा के पोस्टर का किया विमोचन

हर व्यक्ति अपने आप में प्रतिभावान होता है, जरुरत है तो उसे अवसर देने और प्रोत्साहन बढ़ाने की - डा. शानू यादव

बहरोड़। कस्बे के जिलानीी माता मंदिर परिसर में मंगलवार सुबह डॉ. शानू यादव ने राठ क्षेत्र की प्रतिभाओं को खोजने और शिक्षा के क्षेत्र में उन्हें विकसित करने के उद्देश्य से संतोष देवी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतिभा खोज परीक्षा के पोस्टर का विमोचन किया। डॉ. शानू यादव ने बताया इस प्रतिभा खोज परीक्षा का मकसद है कि हमारे क्षेत्र के युवाओं को एक सकारात्मक दिशा एवम उचित मार्गदर्शन मिल सके, ताकि वह अपने कैरियर को बना सकें और राष्ट्र निर्माता के रूप में अपनी सेवाएं दे सकें। इसके लिए विद्यार्थियों को समय-समय पर योग्य और सफल अभ्यर्थियों से मार्गदर्शन एवं आपसी वार्तालाप करने का मौका दिया जाएगा। यह प्रतिभा खोज परीक्षा 25 दिसंबर 2022 को आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 51000रू (लैपटॉप), द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 41000रू (लैपटॉप) और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विधार्थी को 31000रू (लैपटॉप) दिया जाएगा। इसके साथ ही चौथी रैंक से लेकर दसवीं रैंक तक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को 11000 (मिनी टैब) प्रदान किया जाएगा तथा इस परीक्षा में भाग लेने वाले प्रत्येक छात्र छात्राओं को एक बैग और स्टेशनरी किट प्रदान किया जाएगा। विद्यार्थी 06 दिसम्बर से 15 दिसंबर तक निम्न नंबरों 7982874180, 9667710664 पर रजिस्ट्रेशन करवाकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस प्रतिभा खोज परीक्षा में भाग लेवें। इस अवसर पर दिलीप सिंह यादव, सुचेत नंबरदार, पप्पू मुनीम, यादवेंद्र यादव, विजेंद्र, राव मोहित, अवधेश सांतोरिया, प्रवीन, दिनेश यादव, शिवम, नगेंद्र, विकास, नीरज, राहुल, विपिन, अजय सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।