Program Deatils

सिलाई प्रशिक्षण केंद्रों का अवलोकन

Khohar (14-06-2022)

संतोष देवी चैरिटेबल ट्रस्ट जखराना व भावना बाल एवं पर्यावरण शिक्षा संस्थान खोहर के तत्वाधान में जीवन कौशल शिक्षा के अंतर्गत संचालित सिलाई प्रशिक्षण केंद्र दोसोद, बसई भोपाल सिंह, पीपली व ढुंढारिया में इनरव्हील क्लब बहरोड के पदाधिकारियों द्वारा अवलोकन किया गया। जहां सभी प्रशिक्षित ट्रेनरों निशा शर्मा, बेबी सीपी, सरोज सोनी एवं मोनिका देवी द्वारा उनके द्वारा प्रशिक्षण दिए जा रहे सेंटरों पर अभी तक जितना सिखाया जा चुका है और जो कपड़े उनके द्वारा बनाए जा चुके हैं उनका अवलोकन किया गया। क्लब पदाधिकारियों द्वारा सभी कपड़ों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। इनरव्हील क्लब बहरोड़ संस्थापक एवं संचालक अनुपमा शर्मा ने बताया कि हम सभी बहुत ही विस्मृत हुए हैं यह देख कर कि अभी प्रशिक्षण देते हुए एक महीना भी पूरा नहीं हुआ है। लेकिन महिलाओं एवं बालिकाओं ने प्रशिक्षित ट्रेनरों द्वारा सिखाए जाने पर कितना अच्छा काम किया है और हम आशा करते हैं कि 2 महीने संपूर्ण होने पर जब इनका प्रशिक्षण पूरा हो जाएगा। तब तक यह सिलाई कला में कितना निपुण हो जाएंगी और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में यह एक महत्वपूर्ण योगदान होगा। क्योंकि इससे वह अपना खुद का काम शुरू कर पैसे कमा सकती हैं, स्वावलंबी बन सकती हैं। भावना बाल पर्यावरण शिक्षा संस्थान से नरेंद्र राघव ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के समापन पर सीखने वाली महिलाओं द्वारा बनाए गए अच्छे कपड़ों के प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी और जीतने वाली महिलाओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर संस्थान से सीमा, इनरव्हील क्लब से क्लब सचिव ललिता यादव, क्लब कोषाध्यक्ष संगीता शर्मा उपस्थित रहे।